कोरबा जिले की 50 बालिकाओं को गुरूकुल में मिलेगी मुफ्त आवासीय कम्प्युटर शिक्षा

जिला प्रशासन कोरबा और जशपुर के बीच हुआ एमओयू

01 सितम्बर को मेगा सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा का होगा आयोजन

कोरबा 29 अगस्त 2024. जिला प्रशासन कोरबा तथा जशपुर के सौजन्य से जिले की 50 बालिकाओं को जशपुर के नव गुरूकुल शिक्षण संस्थान में निःशुल्क कम्प्युटर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन कोरबा तथा नवगुरूकुल संस्था के बीच एक एमओयू भी किया गया है।

नवगुरूकुल संस्था द्वारा बालिकाओं को डेढ़ वर्ष तक निःशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग/बिजनेस कोर्स कराया जाएगा। इस दौरान भोजन, आवास, लैपटॉप, वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी। जिले से चयनित होने वाली बालिकाओं का संपूर्ण खर्च जिला प्रशासन कोरबा द्वारा डीएमएफ के माध्यम से वहन किया जाएगा। नवगुरूकुल में प्रवेश हेतु कोरबा जिले के 10वीं ड्रॉप आउट या बारहवीं पास 17 से 29 वर्ष की लड़कियां जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 06 लाख रूपए से कम हो वे इसमें भाग ले सकते हैं। इस संबंध में 01 सितंबर को सुबह 10 बजे सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार में मेगा सेमीनार एवं प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।

Spread the word