महुआ के लालच में वृद्ध महिला ने गंवाई जान, परिवार को मिलेंगे 6 लाख
कोरबा 10 अपै्रल। कोरबा के कटघोरा वन मंडल में भालू के हमले में एक वृद्ध महिला की जान चली गई। वन विभाग ने सरकारी प्रावधान के अंतर्गत मृत महिला के परिवार को इस सिलसिले में 6 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देना तय किया है। परिवार को प्रारंभिक सहायता दे दी गई है।
घटना गोलबहरा गांव की है। बताया जा रहा है,कि 70 वर्षीय मंगली बाई महुआ बिनने जंगल गई हुई थी,तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में मंगली बाई गंभीर रुप से घायल हो गई। मंगली की चीख पुकार सुनकर दूसरी महिलाएं मौके पर पहुंची,जिसके बाद भालू को मौके से खदेड़ा गया और घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई मौके पर पहुंची। रेंजर दहायत और पुलिस के द्वारा इस मामले में अगली कार्यवाही की गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि वन्य प्राणियों के हमले में होने वाली मौत को लेकर संबंधित परिवारों को क्षतिपूर्ति देने के नियम हैं। गोलबहरा गांव में भालू के हमले में मृत महिला के परिजनों को 6 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।