लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक, निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा की
कोरबा 03 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों में संलग्न नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही मतदान दलों को समय पर सामग्री वितरण और मतदान पश्चात् सामग्री वापसी निर्धारित काउंटरों पर करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने निर्वाचन कार्यों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से आने वाली सुरक्षा बलों के ठहरने तथा चिन्हांकित स्थानों में पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में निर्वाचन कार्यों से जुड़े मानव संसाधन, प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, कम्प्युटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और आईटी, स्वीप नोडल अधिकारी, कानून व्यवस्था, ईव्हीएम मैनेजमेंट, एमसीसी नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी, बैलेट पोस्टर-पेपर, एमसीएमसी, कम्युनिकेशन प्लान, मतदाता, शिकायत और मतदाता हेल्पलाइन आदि के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सभी आवश्यक प्रपत्रों को पूर्ण रूप से भरने के विषय में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। बैठक में मतदान दल एवं बीएलओ के लिए ईडीसी जारी करने, पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट जारी करने, अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराने, पोस्टल बैलेट बॉक्स हेतु अतिरिक्त स्ट्रांग रूम कोषालय की सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूचना पर्ची, रूट चार्ट, नामांकन कक्ष में सीसीटीवी, साउण्ड सिस्टम, माइक की व्यवस्था, सामग्री वितरण, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल का प्रशिक्षण तथा ईवीएम मशीनों-मतदान दलों के रेण्डमाइजेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन मतदाताओं हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, डीएफओ श्री अरविंद पीएम, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, श्री अनुपम तिवारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।