एनएफआईआर के उपाध्यक्ष मूर्ति दिवंगत, दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा 01 अपै्रल। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वे के उपाध्यक्ष के.एस.मूर्ति का बीमारी के बाद निधन हो गया। स्थानीय रेल कर्मचारियों ने सभा रखने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। कर्मचारी हित में किये गए उनके प्रयासों को याद किया गया।

मूर्ति ने काफी समय तक रेल कर्मियों के हितों को लेकर संघर्ष किया और सफलता दिलाई। विशाखापट्टनम में उनका निधन उपरांत अंतिम संस्कार किया गया। मजदूर कांग्रेस ने कहा कि मूर्ति के निधन से उसने एक अच्छा नेता और व्यक्तित्व खो दिया जो कर्मचारी हित के लिए सदैव समर्पित रहा। इसकी भरपाई करनी मुश्किल होगी। 12 नवंबर 1939 को जन्मे मूर्ति ने रेलवे से संबंधित कई मसलों पर रणनीतिक आंदोलन को तेज किया और कर्मियों का पुरजोर पक्ष रखा। कोरबा में कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसईसीआरएमसी के प्रति टी.प्रकाश राव, डी.के.राय, आनंद गुप्ता, नरेश त्रिवेदी, एन.पी.यादव, एस.सिदार, धरमवीर सिंह, नवल मिश्रा, किशन कुमार, पंकज गुप्ता, अशोक पटेल, एम.के.सिंह, बी.डी.दास, अविनाश, शुभम, सुरेश सिंह, सौरभ, नीलकंठ, अशोक तिवारी, सुधीर बंजारे, जे.पी. मरकाम उपस्थित थे।

Spread the word