अवैध निर्माण मामले को लेकर पुलिस पहुंची पंपहाउस
कोरबा 24 मार्च। एसईसीएल की पंप हाउस कालोनी में सीजीएम कार्यालय में अधिकारी के चपरासी के द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण के कारण बवाल हो गया। इलाके की महिलाओं ने सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप किया।
जानकारी के मुताबिक एम टाईप आवास के पास कचरे फेकने की जगह पर सीजीएम कार्यालय का चपरासी अवैध निर्माण कर रहा है। पहले दिन शिकायत के बाद सुरक्षा कर्मी यहां पहुंचे जिन्होंने सेटिंग कर ली। बढ़े हौसले के साथ कर्मी ने अवैध कब्जा को और बढ़ा लिया। आपत्ति करने पर उसने इस बात का खुलासा किया कि वह अधिकारी की कॉनफिडेसिंयल रिपोर्ट बिलासपुर लेकर जाता है, ऐसे में एसईसीएल का कौन सा विभाग क्या उखाड़ लेगा। उसके द्वारा कई प्रकार की बाते की गई जिस पर क्षेत्र की महिलाएं नाराज हो गई और पुलिस को शिकायत की। एसआई विनोद सिंह ने यहां स्टाप भेजा और आवश्यक कार्रवाई कराई।