प्लेटफार्म-2 के लिए नया एफओबी बनाने रेलवे ने तोड़ी पुरानी चारदीवारी
कोरबा 21 मार्च। देशभर में रेलवे नेटवर्क को बढ़ावा देने और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए काम किया जा रहा है। हाल में ही दक्षिण पर मध्य रेलवे के लिए 249 करोड रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। इनमे कोरबा स्टेशन क्षेत्र में भी कई प्रकार के काम कराए जाने हैं। इसी सिलसिले में रेलवे ने स्टेशन के नजदीक बने पुरानी चारदीवारी को तोड़ दिया है। इस पर कई प्रकार के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
कोरबा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यह कार्रवाई जिसने भी देखा वह भौचक रह गया कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है। कॉफी लंबाई में बनी हुई चारदिवारी पर रेलवे ने खुद होकर बुलडोजर चलवा दिया। काफी देर तक बुलडोजर ऑपरेशन यहां जारी रहा और इस दौरान रेलवे की चारदिवारी जमीडोज हो गई। इस कार्रवाई को लेकर लोग अपनी अपनी तरफ से कयास लगाते रहे। एक अधिकारी से संपर्क होने पर इस बारे में पता चला कि जिस बाउंड्री वालों को रेलवे ने यहां से हटाया है वह 7 से 8 वर्ष पुरानी थी और उसे उस समय की उपयोगिता के लिए बनाया गया था। कारण बताया गया कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन कोरबा में कई सुविधाएं बढ़ाई जा रही है । इसके लिए सरकार ने फंड आवंटित किया हुआ है। प्लेटफार्म नंबर 2 में एक नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण इसी कड़ी में प्रस्तावित है। जिस क्षेत्र में बाउंड्री वॉल हटाई गई है इस तरफ से इसे तैयार किया जाना है।
सुविधाओं के विस्तार के लिए पुराने स्ट्रक्चर को हटाना जरूरी था। कुछ सूचनाओं में कहां जा रहा था कि हाल में ही बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया था और इस पर भारी भरकम धनराशि खर्च की गई थी। जबकि रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि मामला अभी का नहीं बल्कि काफी पुराना है। चुकी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ब्यूटीफिकेशन करने के साथ-साथ कई जरूरी काम भी किए जाने हैं इसके लिए प्राथमिकता के साथ गैर जरूरी महत्व के निर्माण को यहां से समाप्त किया जा रहा है। आने वाले समय में जब स्वीकृत प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तब कोरबा रेलवे स्टेशन क्षेत्र का लुक अलग अलग ही नजर आएगा।