यातायात नियंत्रित करने लापरवाह वाहनों चालकों पर कार्रवाई अभियान जारी

400 से ज्यादा प्रकरण भेजे गए कोर्ट

कोरबा 21 मार्च। आचार संहिता लागू होते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई का अभियान जारी रखा है। उनके निर्देशानुसार यातायात पुलिस के अधिकारियों ने मातहतों के साथ कार्रवाई करते हुए 500 के लगभग वाहन चालकों पर अपने अभियान का शतक लगाते हुए लाखों रुपए जुर्माना राशि वसूल किया गया है।

जानकारी के अनुसार एसपी श्री तिवारी के मार्गदर्शन एवं नवपदस्थ एएसपी यूकेएस चौहान के पर्यवक्षण तथा कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के निर्देशन में यातायात पुलिस ने दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले लापरवाह वाहन चालकों की नकेल कसने का अभियान छेड़ दिया है। आचार संहिता लागू होते ही एसपी एवं उनके मातहत राजपत्रित अधिकारियों तथा यातायात पुलिस की तेज तर्रार टीम ने अपने अभियान का आगाज करते हुए अब तक 400 से ज्यादा नशे में तथा अन्य मामलों में बड़े दुर्घटनाओं को अंजाम देने में कारगर होने वाले लापरवाह चालकों के उपर कोरबा न्यायालय में प्रकरण तैयार कर विचारण के लिए भेजा गया है। इनमें लाखों रुपए का जुर्माना राशि न्यायालय द्वारा किया गया है।

इसी कड़ी में यातायात थाने के एएसआई मनोज राठौर के मॉनिटरिंग में एएसआई क्रमशरू घनश्याम सिंह राजपूत, तरूण जायसवाल, ईश्वरी प्रसाद लहरे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, पवन सिंह व स्टाफ के द्वारा 20 से ज्यादा ब्लैक फिल्म वाले वाहनों के चालकों पर धारा 100 के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे प्रति वाहन 2000-2000 रुपए लगभग 40 हजार से ज्यादा रुपए जुर्माने की राशि वसूल कर उनके वाहन को जब्त करते हुए उनसे ब्लैक फिल्म हटाया गया। यह अभियान यातायात पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए यातायात थाने के एएसआई श्री राठौर ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही उसके परिपालन में किसी भी तरह की लापरवाही दुर्घटना को अंजाम देने वाले चालकों पर नहीं होने दी जएगी।

Spread the word