कोरबा 06 फरवरी। कोरबा नगर और आंचल में महाशिवरात्रि पर्व आस्था पूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए सभी शिवालयों में अग्रिम तैयारी की जा रही है। ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात्रि तक यहां कई प्रकार के अनुष्ठान होंगे। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी जिसका समापन दुर्पा रोड स्थित काली मंदिर में होगा।

फाल्गुन मास में महाशिवरात्रि पर्व के साथ पौराणिक मान्यताएं बनी हुई है और इसलिए इस पर्व का अपना विशेष महत्व है। अपनी जटाओं में गंगा को धारण करने वाले भगवान शिव के साथ कई प्रकार के प्रसंग जुड़े हुए हैं। इसलिए इस दिवस को खास बनाने के लिए पावर सिटी कोरबा के अलावा उपनगरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रकार के आयोजन शिव मंदिरों में करने की योजना बनाई गई है। प्रबंधन समितियां की ओर से आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। बताया गया कि महाशिवरात्रि को ब्रह्म मुहूर्त से रुद्राभिषेक जलाभिषेक सहित रुद्री पाठ जैसे कार्यक्रम शुरू होंगे। हजारों की संख्या में भक्तों की उपस्थिति इन अनुष्ठान में शामिल होगी।

Spread the word