सेवानिवृत व दिवंगत कोल कर्मियों का दो साल से भुगतान अटका
कोरबा 05 फरवरी। एसईसीएल दीपका क्षेत्र में विगत दो वर्षों से सेवानिवृत्त एवं दिवंगत कर्मचारी की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इसी तरह टावेल की गुणवत्ता ठीक नहीं है, इस संबंध में भी संगठन की अनदेखी की गई है। कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पांचों श्रमिक संघ आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसईसीएल दीपका में कार्यरत कर्मियों का प्रतिनिधित्व कर रहे एचएमएस, इंटक, एटक, बीएमएस, सीटू के संयुक्त केंद्रीय श्रमिक संगठन ने महाप्रबंधक को औद्योगिक संबंध के तहत वार्ता के लिए मांग पत्र सौंपा है। साथ ही अनियमितता के संबंध में निराकरण की मांग की गई है। पत्र में कहा है कि परियोजना में कितनी गाड़ियां किराये पर लगाई गई है, सभी दस्तावेज एवं लागबुक की सर्टिफाइड कापी संगठन को उपलब्ध कराने, दीपका परियोजना में विभिन्न कंपनी एवं ठेकेदारों द्वारा लगाए गए ठेका मजदूरों का वीवी स्टेटमेट के साथ संपूर्ण दस्तावेज संगठन को देने। दीपका क्षेत्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 में विकास या निर्माण कार्य सिविल, विद्युत एवं यांत्रिकी और माइनिंग कराया गया है। उसकी सर्टिफाईड छायाप्रति संगठन को उपलब्ध कराने, विगत कई माह से श्रम संगठन के कमेटियों की बैठक प्रबंधन द्वारा नहीं बुलाई गई है।
सभी कमेटियों की बैठक बुलाने, परियोजना में निर्दोष कर्मचारियों को प्रताड़ित करने दिए जा रहे आरोप पत्र पर रोक लगाने, प्रगतिनगर विभागीय आवास में सिलिंग फेन लगाने। नव निर्मित सड़क, प्रगतिनगर स्वागत द्वार से लेकर वर्कशाप चौक तक को रोज झाडू लगाने व साइडिंग वाले क्रासिंग पर मिट्टी हटाने आदमी लगाने, शिफ्ट के आरंभ और समाप्ति के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद की अवधि में श्रमिक चौक पर ट्रकों का आवागमन रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही कहा है कि उपरोक्त मांगों पर 15 दिनों के अंदर निराकरण किया जाता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।