लोनर हाथी करतला में बाड़ी उजाड़ पसरखेत लौटा
कोरबा 05 जनवरी। जिले के कोरबा एवं कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक जारी है। जहां कटघोरा वन मंडल के केंदई व एतमा नगर रेंज में हाथियों का दल विचरण करने के साथ ग्रामीणों के अरहर फसल को रौंद रहा है वहीं एक लोनर हाथी बीती राम कोरबा वन मंडल के करतला बस्ती में अचानक आ धमका आधीरात को यहां पहुंचे लोनर हाथी ने उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के बाड़ी को उजाड़ दिया हाथी ने यहां लगे सब्जी के पौधो को तहस-नहस कर दिया। जिससे दोनों ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को हाथी के आने तथा उत्पात मचाए जाने की जानकारी आज सुबह तब लगी जब वें अपने बाड़ी में पहुंचे तो वहां हरे-भरे सब्जी के पौधों की बजाय उसे टूटा व रौंदा हुआ पाया बाड़ी में हाथी के पैरो के निशान थे। सूचना तत्काल वन अमले को दी गई जिसपर उसने मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकलन किया और रिपोर्ट तैयार कर उसे अपने अधिकारियों को सौंप दिया । लोनर हाथी यहां बाड़ी उजाडने के बाद पसर खेत की ओर लौटकर जंगल में जा छिपा उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के खुरूपारा में आठ, सालही पहाड़ में नौ तथा एतमा नगर के मंडई-गुरसिया क्षेत्र में 32 हाथियशे का दल विचरण कर रहा है। इस दल ने भी अरहर फसल को नुकसान पहुंचाया है।