आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने जानी मशीनों की कार्यप्रणाली

कोरबा 29 नवम्बर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपका से कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र छात्राओं ने व्यवसायिक औद्योगिक भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान मशीनों के काम करने के सिस्टम को जाना।

भ्रमण भी छात्रों के लिए पाठ्यत्तर गतिविधियों में शामिल है। उक्तानुसार बालाजी ऑटोमोबाइल कटघोरा रोड दीपका के प्रभारी विशेषज्ञ महेंद्र सिंह ठाकुर ने मशीनरी इक्विपमेंट एवं इंजन से जुड़ी जानकारी दी। इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के सीएसईबी सब स्टेशन नागिन झोरकी के सतेंद्र दिवाकर एवं प्रभा श्रीवास के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर की जानकारी दी गई। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य श्रीमती उषा कुटार, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशालता कौशिक, व्यावसायिक प्रशिक्षक उमेश कुमार साहू, व्यावसायिक प्रशिक्षक अभिषेक सिंह राजपूत ने अपनी सेवाएं दी। बताया गया कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। इससे भविष्य निर्माण के दौरान वे प्राथमिक चीजों को जानने के लिए न तो समय जाया करेंगे और न ही अतिरिक्त धनराशि।

Spread the word