मछली जाल में फंसे अजगर को मुक्त किया रेस्क्यू टीम ने

कोरबा 29 नवम्बर। हसदेव नदी की शाखा नहर में रेस्क्यू करने के साथ टीम के सदस्यों ने एक अजगर को मछली जाल से निकाल लिया है। वह तीन दिन से फंसा हुआ था और छटपटा रहा था।

रूमगरा नहर में नहाने के लिए पहुंचे आसपास के कुछ लोगों ने अजगर को इस हालात में देखा और इस बारे में वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया। थोड़ी देर पश्चात जितेंद्र सारथी रूमगरा नहर पहुंचे। लोगों ने बताया अजगर नहर के एक किनारे लगे मछली के जाल में फंसा हुआ हैं पर वहा तक पहुंचने के लिए हमें दूसरे नहर को पार करना होगा जिसमें बहुत खतरा हैं। स्थानिय लोगों के साथ अजगर को बचाने का फैसला किया और नहर को पार करने के लिए कपड़े उतारे फिर एक नहर को सावधानी से पार किया, जिसके बाद दोनों नहर के बीचों बीच काटे से भरे झुंझ को पार किया, आखिरकार जिस जगह अजगर फसा हुआ था वहा पहुंचने में सफलता मिली पर वहा घाट न होने और सीधी चढ़ाई होने के कारण दिक्कत होने लगी पर कहते हैं न हौसला अगर मजबूत हो तो किसी भी परेशानी को पार किया जा सकता हैं, फिर बड़ी सावधानी से वहा तक पहुंचे और लकड़ी को हटाया गया और पानी के अन्दर लगे मछली जाल को निकाला गया, जिस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था ऊपर में खडे लोग लगातार आराम से काम करने को कह रहे थे सभी को डर था कहीं पैर न फिसल जाए। जिस वक्त रेस्क्यू चल रहा उस वक्त अजगर नहीं दिखाई दे रहा तो ऐसा लग रहा था वो छूट कर भाग गया होगा। लेकिन प्रयास सफल रहे और अजगर को मौके से रेस्क्यू कर लिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया यह रेस्क्यू मेरे जीवन का सब से खतरनाक रेस्क्यू था।

Spread the word