युवक को कुचलने के बाद लोनर पहुंचा पसान
कोरबा 18 नवम्बर। पड़ोसी एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत मोगरा में एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार देने वाला खतरनाक लोनर हाथी कोरबा जिले में पहुंच गया है। इस लोनर हाथी को आज सुबह कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में विचरण करते हुए देखा गया। खतरनाक लोनर क्षेत्र में आने से हडकंप मच गया है।
वन विभाग द्वारा इसकी निगरानी करने के साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। लगभग 55 हाथी पसान परिक्षेत्र के पनगवां व सरमा गांव में दो झुंडों में पहले से मौजूद है। खतरनाक लोनर के आने से विभाग की परेशानी और भी बढ़ गई है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। रेंज के गुरमा परिसर में घूम रहे 47 हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए कई किसानों की फसल को रौंद दिया। इतना ही नहीं खलिहानों में पहुंचकर वहां रखे धान की खरही को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दल में 4 बेबी एलिफेंट भी है। बेबी एलिफेंट होने की वजह से दल आगे नहीं बढ़ रहा है और पिछले 4 दिनों से यहां डेरा डालकर उत्पात मचा रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है फिर भी ग्रामीण आशंकित हैं कि कहीं हाथी गांव में पहुंचकर बड़ा नुकसान न पहुंचा दे। हाथियों के डर से ग्रामीण फसल काटने अपने खेतों में भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। वन विभाग भी ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने व हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहा है।