वनांचल गांव कछार के एक परिवार को समाज से किया बहिष्कृत, पीडि़त ने की कार्रवाई की मांग

कोरबा 27 सितंबर। वनांचल गांव कछार में रहने वाले एक परिवार को दबंगो ने चौपाल में बैठक करा बहिष्कृत कर दिया। साथ ही सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगा दी। इसके पहले उसके पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर उसके विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दिया। पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार की है। एसपी कार्यालय अपने परिवार के साथ पहुंचे करतला थाना क्षेत्र के ग्राम कछार निवासी नानसाय सारथी ने बताया कि उनके पूरा परिवार को गांव के दबंगों ने बहिष्कृत कर दिया है। हुक्का पानी बंद होने से परेशान होकर एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

नानसाय का कहना है कि चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसके नाबालिग पुत्र की गांव में ही रहने वाले अनिल राठिया और लाल बहादुर ने बेरहमी से पिटाई कर दी, इसके साथ ही कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की। साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। इस पर अगले दिन पंचायत की बैठक बुलाई और पूरे परिवार को बहिष्कृत कर दिया। उसने बताया कि करीब चार साल पहले उनकी बहू स्कूल के समीप बोरिंग में पानी लेने गई थी, तब भी परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा था। मामले की शिकायत लगातार पुलिस से की जाती रही, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिली। करीब छह माह पहले गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, तब एक हजार बतौर दंड देने के बाद सम्मिलित किया गया था।

Spread the word