बोल बम के जयकारों से गुंजा वनवासी क्षेत्र

कोरबा 22 अगस्त। वनवासी क्षेत्र देवपहरी से गड़कटरा तक 27 किमी की भव्य कांवर यात्रा निकाली गई। पवित्र श्रावण मास के सातवे सोमवार व नाग पंचमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कांवर यात्रा स्थानीय सनातन संघर्ष समिति द्वारा निकाली गई।
ग्राम देवपहरी स्थित पवित्र स्थान गौमुखी से पूजा अर्चना व जल भर कर बोल बम के जयकारा के साथ कांवर यात्रा प्रारंभ की गई।

इस भव्य कांवर यात्रा में बच्चे बूढ़े महिला जवान सभी शामिल हुए। कांवर यात्रा के दौरान भगवान भोलेनाथ व उनके परिवार की मनमोहक भेष सज्जा आकर्षण का केंद्र रहा। कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए 27 किमी की लम्बी दूरी तय कर गड़कटरा के प्राचीन मंदिर जलेश्वर महादेव में जलाभिषेक किया। जलाभिषेक व पूजन करने श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।
यात्रा के दौरान ग्रामवासी व कोरबा के नागरिकों द्वारा जगह.जगह पुर्जा अर्चना व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रियों को पूरे यात्रा भर जलए फलए शरबत व भोग भंडारा का वितरण किया गया। अंतिम में सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। सभी के द्वारा भोग ग्रहण कर यात्रा का समापन हुआ।

Spread the word