आप की बदलाव यात्रा में लोगों की उमड़ी भारी भीड़
कोरबा 23 जुलाई। चुनावी बिगुल बज चुका है और आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तैयारी में है द्य जनता का ध्यान आकर्षण वह दिल्ली पंजाब में हो रहे विकास कार्यों व जनकल्याणकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में बदलाव पदयात्रा की शुरुआत की है। इसी कड़ी में कोरबा जिले में विधानसभा वार बदलाव पदयात्रा की शुरुआत हो गई है द्य कोरबा यूथ विंग जिला अध्यक्ष अमर चौहान व जिला सचिव नियाज खान के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष रविंद्र सिंह व प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने की द्य बाइक रैली सुभाष चौक से सुनालिया चौक तक निकाली गई और सुनालिया चौक से पुराना बस स्टैंड तक बदलाव यात्रा निकाल निकाली गई।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इसी तरह पाली .तानाखार के पसान में प्रदेश सह प्रभारी नरेश बारिया, विधानसभा प्रभारी प्रितपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिकसेना, जिला सचिव शत्रुघन साहू की अगुवाई में बदलाव पदयात्रा निकाली गई। यहां भी पदयात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिला। अपने उद्बोधन में नरेश बारिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पूरे 23 साल का हिसाब मांग रही है। कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने जनता को गुमराह कर केवल अपना स्वार्थ सिद्ध की है। इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मूड बना लिया है । जिला विधानसभा प्रभारी प्रितपाल शर्मा ने कहा कि लोग अपने परिवार की खुशहाली के लिए आम आदमी पार्टी की ओर आशावान नजर से देख रहे है । छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो जीरो बिजली बिल बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ सहित बुनियादी सुविधाओं की गारंटी है। पीढ़ी बदलनी है तो आम आदमी को वोट जरूर दीजिए। प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार से त्रस्त हो चुकी है, सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में जनता से किये कई वायदे अभी तक पूरे नही किये, जिसमे बिजली, सडक़, शिक्षा, महिला सुरक्षा रोजगार, कर्मचारियों के हक में कोई ठोस कदम ऐसे अनेक मुद्दे है जिस से जनता त्रस्त हो चुकी है और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है।