उधारी के 10 हजार लेनदेन को लेकर मारपीट, दो पक्षों पर हुई कार्रवाई
कोरबा 13 जुलाई। जिले के पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस चौकी के ग्राम बम्हनीखुर्द में गत रात्रि 10 हजार रूपए उधारी के लेनदेन को लेकर दो युवकों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले में काउंटर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हनीखुर्द चैतमा निवासी किशन बरेठ उम्र 35 पिता फूलसाय बरेठ ने वर्ष 2021 में बम्हनीखुर्द निवासी संजीव कंवर उम्र 40 पिता लक्ष्मीनारायण कंवर को 10 हजार रूपए घरेलु कार्यों के लिए जरूरत होने पर उधारी में दिया था। उस दौरान दोनों के मध्य यह तय हुआ था कि जब जरूरत होगी तो किशन द्वारा रूपए मांगने पर उसे संजीव कंवर लौटा देगा। इधर कुछ दिनों से जरूरत होने पर किशन अपने रूपए मांग रहा था, मगर संजीव उसे देने में आनाकानी कर रहा था। बताया जाता है कि गत रात्रि 7.30 बजे के लगभग संजीव कंवर के बम्हनीखुर्द स्थित घर पर किशन बरेठ अपने रूपए मांगने गया था। वहां रूपया देना तो दूर रहा उल्टे संदीप ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। जिसके कारण दोनों के मध्य जमकर मारपीट हुई। दोनों अपना-अपना पक्ष लेकर चैतमा पुलिस चौकी पहुंचे। चैतमा चौकी पुलिस ने इस मामले में उभय पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर धारा 294, 506, 323, भादवि के तहत काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर मामले में विवचेना शुरू कर दी है।