किसानों को दिया जा रहा स्तरहीन खाद, कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा 23 जून। सहकारी उचित मूल्य दुकान कोरकोमा में किसानों को स्तरहीन खाद बिक्री किया जा रहा है। चूर्ण में बिकने वाला सुपर फास्फेट खाद रख रखाव के अभाव में बोरी में ही ठोस हो गया है। खाद का उपयोग रोपाई के पहले किया जाता है। ठोस हो चुके खाद के उपयोग से फसल पर विपरीत असर की आशंका बनी है।

मामले की शिकायत लोजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कलेक्टर संजीव झा से की है। शिकायतकर्ता ने का कहना है कि कोरकोमा सहकारी समिति द्वारा किसानों को गुमराह कर खाद बेजा जा रहा है। बोरी में उपलब्ध कराए जा रहे खादपूरी तरह से लगभग पत्थर के आकार में हो गए हैं। किसानों को बेहतर खाद होने की बात कहकहर बिक्री की जा रही है। शिकायतकर्ता दुबे का कहना है कि पूरे जिले में बंट रहे खाद एवं बीज का परीक्षण कराया जाए। जिससे किसानों को खेती के दौरान समस्या न हो। प्रथम दृष्टया में ही खाद गुणवत्ता विहीन नजर आ रहे हैं। खाद की जांच के बाद ही वितरण कराया जाए। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि खाद की गुणवत्ता की सही पहचान कृषि विभाग के अधिकारी ही कर सकते हैं। साथ किसानों को बेहतर खाद दिलाने की जिम्मेदारी मार्कफेड, सहकारिता एवं सहकारी समितियों की भी है। जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने की वजह से किसानों का अहित हो रहा है। जिन किसानों ने पहले खाद खरीद ली है उसके गुणवत्ता की भी जांच कराने की मांग दुबे ने की है। इससे पहले भी दुकानों में रखे खाद. बीज अमानक पाए गए हैं। सूखा बोआई करने वाले किसान बीज खेतों में डाल चुके हैं। अमानक बीज होने से किसानों को बेहतर उपज से वंचित होना पड़ेगा।

Spread the word