खदान विस्तार जनसुनवाई में लगी थाना प्रभारियों व जवानों की ड्यूटी

कोरबा 09 जून। एसईसीएल दीपका क्षेत्र की खदानों का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए आज प्रगति नगर क्षेत्र में जनसुनवाई की जा रही है। संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आलम यह है कि दीपका सहित कई पुलिस थाना के प्रभारियों और जवानों को इस परिसर में तैनात किया गया है।

दीपका परियोजना से फिलहाल 45 मिलियन टन कोयला प्रतिवर्ष उत्पादित हो रहा है। कंपनी की योजना यहां से 52 मिलियन टन कोयला निकालने की है। इसके लिए कंपनी के अपने तर्क हैं। उसने वर्तमान और भविष्य से संबंधित तथ्यों के बारे में सरकार को अवगत कराया है। पर्यावरणीय जनसुनवाई के आवेदन को स्वीकार करने के साथ इसके लिए तिथि तय की गई। उक्तानुसार प्रशासन के अधिकारी की मौजूदगी में जनसुनवाई कराई जा रही है। उसके लिए पहले ही जरूरी निर्देश दिए गए थे इसके हिसाब से सुरक्षा के प्रबंध किए गए थेँ। मौके पर व्सवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई पहलुओं पर काम किसर है। इससे पहलेे गेवरा प्रबंधन की ओर से पर्यारण के मसले पर इस प्रक्रिया को पूरा किय गया।

Spread the word