देश में आज @ कमल दुबे
*सोमवार, ज्येष्ठ, कृष्ण पक्ष, एकादशी, वि. सं. २०८० तद्नुसार पंद्रह मई सन दो हजार तेईस*
*देश में आज –*
• विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर बेल्जियम की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, विदेश मंत्री बेल्जियम और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे
• केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में विधायी प्रारूपण पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
• केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भुवनेश्वर में दूसरी संस्कृति कार्य समूह की बैठक (G20) में ‘सस्टेन: द क्राफ्ट इडियॉम’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
• केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए ब्रुसेल्स की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, 16 मई को होगी बैठक
• कोयला मंत्रालय मुंबई में G20 प्रेसीडेंसी ऑफ इंडिया के तहत कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के सहयोग से जस्ट ट्रांजिशन रोडमैप पर एक सेमिनार करेगा आयोजित
• भारत अपनी सालभर चलने वाली G20 अध्यक्षता के तहत, मुंबई में तीन दिवसीय, तीसरी एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप मीटिंग (ETWG) करेगा आयोजित
• नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा (MNRE) मंत्रालय तीसरे एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप (ईटीडब्ल्यूजी) की बैठक के साथ-साथ जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में ‘नई और उभरती ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए कम लागत वाले वित्त’ कार्यक्रम का करेगा आयोजन
• सर्वोच्च न्यायालय अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच पूरी करने के लिए समय बढ़ाने की मांग वाली बाजार नियामक सेबी की याचिका को अनुमति देने या न देने का करेगा फैसला
• 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार करने वाले केरल उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय करेगा सुनवाई
• सर्वोच्च न्यायालय भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें गुवाहाटी उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें असम की एक निष्कासित महिला पार्टी नेता द्वारा दायर मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था, जिसमें उन पर मानसिक पीड़ा देने का आरोप लगाया गया था
• सोमेन नंदी द्वारा शिक्षक भर्ती मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की याचिका पर सुनवाई करेगा कलकत्ता उच्च न्यायालय, इसमें एक न्यायाधीश ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह उनके सार्वजनिक भाषण को जांच के दायरे से बाहर न रखे
• केरल, सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ‘काइट लेंस’ शैक्षिक सामग्री निर्माण हब का उद्घाटन करेंगे, जो देश में अपनी तरह का पहला केंद्र है, जो कोच्चि के एडापल्ली में काइट के क्षेत्रीय संसाधन केंद्र में स्थापित किया गया है
• झारखंड सरकार साहिबगंज जिले में पहली नाव एम्बुलेंस सेवा करेगी शुरू
• दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान के तहत 15 मई से 15 जून तक खुले में आग जलाने के खिलाफ चलाएगी अभियान
• शिमला नगर निगम (एसएमसी) शिमला में अपने महापौर और उप महापौर का करेगा चुनाव
• श्री विद्यागणपति सेवा संघ शिवमोग्गा में अपने अस्तित्व के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए नौ दिवसीय संगीत समारोह का करेगा आयोजन
• अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729