PM मोदी की “मन की बात” का 100 वा एपिसोड: खास कार्यक्रम का होगा आयोजन: गोपाल मोदी

कोरबा 25 अप्रेल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो शो “मन की बात” का 100 वा एपिसोड प्रसारण के अवसर पर किसी त्योहार जैसा नजारा देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री के इस खास कार्यक्रम का प्रसारण 30 अप्रेल 2023 को सुबह 11 बजे होगा।

भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिला कोषाध्यक्ष और “मन की बात” के कोरबा जिला संयोजक गोपाल मोदी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एक- एक सौ बूथ का चयन किया गया है, जहां उत्सवपूर्ण वातावरण में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के नागरिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस विशेष कार्यक्रम “मन की बात” को एक स्थान पर एकत्र होकर सामूहिक रूप से सुनेंगे।

श्री मोदी ने बताया कि जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से अवगत करा दिया गया है। साथ ही पार्टी नेतृत्व ने क्षेत्र के नागरिकों को भी कार्यक्रम में आग्रह पूर्वक आमंत्रित कर सहभागी बनाने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि सभी स्थानों पर अतिथि का चयन कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। पार्टी कार्यकर्ता और नागरिकगण मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद प्रधानमंत्री के वक्तब्य पर आपस में चर्चा भी करेंगे।

भाजपा नेता गोपाल मोदी ने बताया कि जिले में भाजपा के सभी 19 मण्डलों में कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस विशेष आयोजन का प्रचार प्रसार भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी नागरिक बन्धुओं से प्रधानमंत्री के “मन की बात” सुनने के लिए आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने की अपील की है।

Spread the word