एनटीपीसी के एडीएम बिल्डिंग में घुसा लंगूर

कोरबा 13 अप्रैल। कोरबा जिले के एनटीपीसी टाउनशिप क्षेत्र के एडीएम बिल्डिंग में एक अनोखा नजारा देखने मिला जहां जंगल से भटककर एक काले मुंह वाला व्यस्क लंगूर एडीएम बिल्डिंग में घूस गया। देखते ही देखते लोगों में अफरा.तफरी मच गई। डर से लोग भाग खड़े हुए फिर लंगूर भी वहा कई घंटो तक बैठा रहा। तब तक लोगों में दहशत बनी रही।

लम्बे समय के बाद भी लंगूर से टस से मस नहीं हुआ तो लोगों को लगा कि वो अस्वस्थ है। फिर वहा के स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा के प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी, जिसके पश्चात थोड़ी देर में टीम को भेजने की बात कहीं। कुछ देर बाद मौके पर जितेन्द्र सारथी के टीम मेंबर शुभम और बबलू मरवा मौके पर पहुंचे साथ ही इसकी जानकारी कटघोरा वन विभाग को दी गयी। कुछ देर बाद वन विभाग के कर्मचारी भी वहा पहुंच गए। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, काफ़ी मशक्कत के बाद आखिरकार लंगूर को बोरे की मदद से पकड़ पाने में सफलता मिली। रेस्क्यू के बाद उसको प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the word