हर दिन

*गुरुवार, वैशाख, कृष्ण   पक्ष, अष्टमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार तेरह अप्रैल सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

• प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे

• केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर स्वच्छ खेलों के लिए पथ प्रशस्त करने के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘पेविंग पाथ फोर क्लीन स्पोर्ट्स’ की शोभा बढ़ाएंगे, कार्यक्रम में कौटिल्य हॉल, होटल सम्राट, नई दिल्ली में सुबह 9:15 बजे नाडा द्वारा न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स के उपयोग से जुड़े जोखिम पर हितधारकों के साथ किया जाएगा संवाद

• दूसरी महिला 20 (W20) दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बैठक जयपुर में शुरू होगी जिसमें 18 G20 देशों की 120 महिला नेता लैंगिक असमानता के मुद्दों और विश्व स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए करेंगी संबोधित

• संस्कृति कार्य समूह (CWG) भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दोपहर 12:30 बजे से रात 8:30 बजे तक (IST) विषय पर “हारनेसिंग लिविंग हेरिटेज फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर” विषय पर दूसरा वेबिनार करेगा आयोजित

• केंद्रीय वित्त मंत्रालय नई दिल्ली में मुद्रा योजना और स्टैंड अप इंडिया योजना सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ वित्तीय समावेशन योजनाओं की समीक्षा करेगा

• आईएएफ और यूएस वायु सेना चरण 2 अभ्यास कोप इंडिया 2023 में वायु सेना स्टेशन कलाईकुंडा, पश्चिम बंगाल में भाग लेंगी

• अटल इनोवेशन मिशन के लिए एटीएल और केवीके का लॉन्च इवेंट – एटीएमए कोलैबोरेशन कमरा नंबर 122, नीति आयोग नई दिल्ली में सुबह 11:00 बजे होगा

• नागा शांति वार्ता के लिए भारत सरकार (भारत सरकार) के प्रतिनिधि एके मिश्रा, कोहिमा में इसाक-मुइवा के नेतृत्व वाले एनएससीएन-आईएम से करेंगे मुलाकात

• राजपत्र अधिसूचना के साथ औपचारिक रूप से शुरू होगी 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया

• मणिपुर राज्य सरकार मिनी स्टेडियम ग्राउंड, सेनापति में बीरेन के नेतृत्व वाली सरकार की पहली वर्षगांठ मनाएगी

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में पोइला बैसाख (बंगाली नव वर्ष दिवस) से पहले अलीपुर में धाना धन्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने की संभावना

• जम्मू और कश्मीर सरकार जम्मू में विभिन्न स्थानों पर डोगरा संस्कृति और विरासत का जश्न मनाने के लिए 13 अप्रैल से तीन दिवसीय ‘बैसाखी महोत्सव 2023’ करेगी आयोजित

• बॉम्बे हाई कोर्ट जेईई मेन्स परीक्षा 2023 के लिए एनटीए द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत मानदंड से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा

• सूरत जिला एवं सत्र न्यायालय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 2019 में उपनाम मोदी के बारे में उनकी टिप्पणी से संबंधित मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा

• नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए यूजीसी नेट परिणाम 2023 जारी करेगी

• खालसा सजना दिवस मनाएगा दल खालसा, उसके बाद आनंदपुर साहिब में होगा राजनीतिक सम्मेलन

• यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) जुपिटर आइसी मून्स एक्सप्लोरर (जूस) मिशन को फ्रेंच गुयाना के कौरू में यूरोप के स्पेसपोर्ट से करेगी लॉन्च.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word