पूज्य सिंधी पंचायत ने आस्था व उत्साह के साथ मनाया चेट्रीचंड्र पर्व

कोरबा 24 मार्च। सिंधी समाज के अराध्य वरूण देव के अवतार भगवान श्री झूलेलाल जी की जयंती व अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी वर्ष गुरुवार को आस्था व उल्लास के मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा चेट्री चंड्र महोत्सव को लेकर 20 मार्च से विभिन्न आयोजन शुरू कर दिए गए थे। गुरुवार को समाज के लोगों द्वारा देर रात को भगवान झूलेलाल जी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें वरुण देव के अवतार झूलेलाल की आकर्षक झांकी के साथ समाज में शिक्षा, संस्कृति, नशा मुक्ति समेत अनेक संदेश देने वाली झांकियां शामिल थीं।

चेट्री चंड महोत्सव पर गुरुवार की सुबह से ही पुरानी बस्ती रानी रोड स्थित सिंधु भवन व झूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना, रक्तदान शिविरए श्री आम भंडारा शुरू हो गया था, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। रात 8 बजे के बाद श्री बहराणे साहिब की अगुवाई में श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड से शोभायात्रा शुरू हुई, जो गोदड़ीवाला धाम डीडीएम रोड पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा इतवारी बाजार, पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड सुनालिया चौक होते हुए डीडीएम पहुंची। इस दौरान महिलाओं, युवतियों द्वारा नृत्य व भजन की प्रस्तुति दी जाती रही। महिलाओं ने जगह जगह डांडिया नृत्य कर पर्व की खुशियां बांटी। सिंधी समाज के लोगों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर पर्व के विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए।

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी ने बताया कि 28 मार्च को शाम 6 बजे सिंधु भवन रानी रोड में भगवान झूलेलाल जी का छ_ी पर्व मनाया जाएगा। जिसमें समाज के लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है। पूज्य सिंधी पंचायत से सदस्यों ने सेवाभाव के उद्देश्य से पर्व पर जगह -जगह भोग प्रसाद का वितरण करने स्टाल लगाया था, जहां पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भोग प्रसाद का स्टाल, इतवारी बाजार, पुराना बस स्टैंड, उषा काम्पलेक्स रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ समाज के उत्साही परिवारों द्वारा लगाया था। सभी स्टालों में शाम को बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर प्रसाद प्राप्त करते नजर आए।

Spread the word