तनेरा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सोसायटी से नियमित राशन

कोरबा 24 मार्च। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तनेरा के अधिकांश ग्रामीणों को यहां के उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल रहा है। इन हितग्राहियों ने रजिस्टर पर अंगूठा लगाना भी बताया। राशन वितरण में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। राशन कार्डधारी परिवारों को राज्य शासन उचित दर पर सोसायटी के माध्यम से चावल समेत अन्य राशन सामान उपलब्ध कराती है।

तनेरा की रामवती, शिवकुंवर, लक्ष्मनिया बाई व पार्वती ने बताया कि हर महीने उनसे रजिस्टर पर अंगूठा लगवाया जाता है। मगर राशन नहीं दिया जा रहा है। इससे राशन वितरण में गड़बड़ी की पूरी आशंका है। ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव पर बंदरबाट का भी आरोप लगाया। इस पर सरपंच अशोक सिंह मरपच्ची का कहना है कि दो-तीन महीने से सोसायटी को 40 से 50 क्विंटल कम राशन का भंडारण किया जा रहा है। इससे अधिकांश हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध कराने में परेशानी आ रही है। पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम को इसकी जानकारी दी है। ग्राम पंचायत के सचिव के सोसायटी नहीं पहुंचने पर हितग्राहियों को बांटी जाने वाली राशन वितरण का कार्य प्रभावित होता है।

Spread the word