हर दिन

*शनिवार, चैत्र , कृष्ण  पक्ष,  एकादशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार अठारह मार्च सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विवेकानंद स्मारक और तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और कन्याकुमारी में विवेकानंद केंद्र जाएंगी

• राष्ट्रपति मुर्मू कवारत्ती में उनके सम्मान में आयोजित होने वाले नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे सुब्रमण्यम हॉल, एनएएससी कॉम्प्लेक्स, आईएआरआई कैंपस, पूसा नई दिल्ली में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्ना) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, पीएम इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा गांधीनगर में आयोजित 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन में भाग लेंगे, वे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी भाग लेंगे और गांधीनगर सिविल में मुफ्त भोजन अभियान शुरू करेंगे

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वडोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने से पहले नारदीपुर तालाब का उद्घाटन करेंगे और वासन तालाब और कलोल के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और ई-उद्घाटन करेंगे

• सिक्किम के गंगटोक में भारत की G20  की अध्यक्षता के तहत नवगठित स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की दो दिवसीय दूसरी बैठक होगी शुरू

• सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (सीईएसटीएटी) नई दिल्ली में 40 साल की गौरवशाली और सफल यात्रा का मनाएगा जश्न, इसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी करेंगे

• दिल्ली में एच3एन2 स्थिति पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक

• पहली भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन हैदराबाद से अपनी यात्रा करेगी शुरू

• ‘सागर परिक्रमा चरण IV’ कर्नाटक में दो दिनों के लिए होगा शुरू, जिसमें 18 मार्च 2023 को उत्तर कन्नड़ और 19 मार्च 2023 को उडुपी और उसके बाद दक्षिण कन्नड़ होगा शामिल

• चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) 10 लंबित आवेदनों को निपटाने के लिए एक विशेष शिविर करेगा आयोजित

• जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JNTU) हैदराबाद में XI दीक्षांत समारोह करेगा आयोजित

• गिरफ्तारी की संभावना वाले तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर उच्च न्यायालय में होंगे पेश

• आयुध निर्माणी दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word