देर रात तक श्याम भजन में लीन रहे भक्त, निकाली निशान यात्रा

कोरबा 6 मार्च। मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव में रायगढ़ के भजन गायक संजय अग्रवाल ने श्री श्याम बाबा के भजनों की मधुर प्रस्तुति दी। भजन संध्या में देर रात तक श्याम भक्त भजनों का आनंद लिए। इसके पूर्व सुबह भव्य निशान यात्रा निकाली गईए जो शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर में समाप्त हुई।

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहणी सुल्तानिया ने बताया कि मिशन रोड स्थित श्री खाटू वाले श्याम बाबा के मंदिर में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह बुधवारी बाजार स्थित श्री रामजानकी मंदिर के पास स्थित श्री कृष्णा मोबाइल से श्री श्याम फाल्गुन ग्यारस निशान यात्रा निकाली गई, जो टीपी नगर, पावर हाऊस रोड होते हुए मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में समाप्त हुई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरूष शामिल थे। इसके बाद श्री श्याम मित्र मण्डल ने शाम को भजन संध्या का आयोजन किया। जहां बाबा की ज्योत जलाकर भजन संध्या शुरु की गई। भजन गायक संजय ने श्री श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति पर देर रात तक भक्तगण झूमते रहे। इस दौरान मंदिर में पधारे सभी भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई का आयोजन किया गया था। श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में मोर छड़ी की झाड़ा, फूलों की होली, छप्पन भोग, श्री श्याम रसोई, अखण्ड ज्योत व फाल्गुन धमाल रहा। कार्यक्रम के प्रायोजक मनोज अग्रवाल जेपी थे।

Spread the word