CORONA UPDATE : कोरबा जिले में कम्युनिटी ट्रांस्मिशन का खतरा प्रत्यक्ष रूप से आया सामने..रैंडम सैंपलिंग में मिल रहे कोरोना संक्रमित
➡️ जिले में सुबह 12 और देर शाम मिले 9 कोरोना संक्रमित
➡️ रैंडम सैंपलिंग में भी मिल रहे कोरोना संक्रमित
कोरबा 18 अगस्त । कोरोना के पॉजिटिव मामलों में 701 नए मरीज मिलने के साथ ही छत्तीसगढ़ में आज रिकार्ड टूटा वहीं कोरबा जिले में कुल 21 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। आज सुबह कुल 12 मामले सामने आए थे, देर शाम 9 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में 21 मामले आने से हड़कंप मची हुई है। इन पॉजिटिव लोगों में एक महिला पंच भी शामिल है जो सरगबुंदिया बरपाली की रहने वाली है और रक्षाबंधन पर रायगढ़ अपने मायके गयी थी। लौटने के बाद परिवार सहित होंम क्वारन्टीन थी। इसी तरह करतला से जो 2 और मामले सामने आए उनमें एक ग्रामीण बैंक का कर्मचारी और दूसरा गुपचुप ठेला संचालक है। इन दोनों की रेंडम जांच कराई गई थी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इनसे संबंधित लोगों में हड़कंप मची है। इनके संपर्क हिस्ट्री को तलाशा जा रहा है ताकि उन्हें ऐहतियातन क्वारेंटाइन किया जा सके। इसी तरह देर शाम पॉजिटिव आए मामलों में एक निगम कर्मी के अलावा कोरबा शहर सहित करतला से 2, इंडस पब्लिक स्कूल दीपका व प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास दीपका क्वारेंटाइन सेंटर से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं इनमें एक एसीबी का कर्मचारी भी है। इनके अलावा 3 अन्य लोग भी पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले सुबह आए मामलों में प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास दीपका के क्वारेंटाइन सेंटर से 73 वर्षीय एक पुरुष, करतला से 2, नगर निगम के 6 कर्मियों के अलावा जिला पंचायत की एक महिला अधिकारी व 2 अन्य पुरुष कर्मी शामिल रहे। देर शाम आए पॉजिटिव मामलों के संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।