आरक्षण की मांग को लेकर उरगा चौक पर ढाई घंटे किया चक्काजाम
कोरबा 11 नवम्बर। अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण को कम किए जाने के निर्णय के विरोध में भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा उरगा चौक पर चक्काजाम किया गया। करीब ढाई घंटे चक्काजाम के दौरान कोरबा.चांपा मार्ग पर आवाजाही ठप रहा, जिससे राहगीर परेशान हुए। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत आरक्षण कम किए जाने का आदेश हुआ है। इसके विरोध में भाजपा की अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा प्रदेशभर में विरोध.प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आरक्षण बहाली की मांग को लेकर बुधवार को मोर्चा द्वारा रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के नेतृत्व में उरगा चौक पर चक्काजाम किया गया। दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम शांतिपूर्ण रूप से चलते हुए ढाई घंटे बाद साढ़े 3 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारी अजय कंवरए संजय शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। चक्काजाम के दौरान कोरबा से चांपा के बीच आवाजाही पूरी तरह ठप रही। बस व यात्री वाहनों में सवार लोग रास्ते में फंसकर परेशान होते रहे। हालांकि उरगा पुलिस व यातायात पुलिस चक्का जाम के दौरान राहगीरों को परिवर्तित हो वैकल्पिक मार्गो की जानकारी देकर उनकी मदद करती रही।