गश खाने से गिरी महिला की संदिग्ध मौत

कोरबा 23 जुलाई। रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत वन्य ग्राम बुंदेली निवासी महिला की गश आने से गिरने से के बाद उसे जिला अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान उसकी बीच रास्ते में मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। बीच रास्ते में हुई संदिग्ध मौत के कारण उसके शव को पीएम कराये जाने के लिए उसके पति के रायगढ़ के कोरबा पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बालकोनगर थाने के रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत वन्य ग्राम बुंदेली निवासी राजकुमारी बाई उम्र 40 कल सायं 4 बजे के लगभग अपने घर में खाना बनाने के लिए बाल्टी से पानी टप में भर रही थी। समीपस्थ कुएं से पानी लाते वक्त अचानक गश खाने से वह गिर पड़ी। इसके साथ उसके शरीर में अजीब तरह की हल-चल होने लगी। यह स्थिति देखकर उसके पड़ोसी उसके पास पहुंचकर उसे पंखे के सामने ले जाकर उसे हवा का लाभ पहुंचाने लगे। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसकी जानकारी उसके ससुर को जो खेत में धान फसल बोआई करने के लिए तैयारी कर रहा था, उसे सूचना दिये। जिसके बाद उसका ससुर आनन-फानन में घर पहुंचा। पड़ोसियों के साथ उसका ससुर उसे तत्काल वाहन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। तब तक देर सायं हो चुकी थी। बताया जाता है कि जिला अस्पताल लाये जाने पर राजकुमारी बाई को आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने उसे देखते ही उसकी बीच रास्ते में मौत हो जाने की परीक्षण के दौरान पुष्टि कर दी। चूंकि मृतका की मौत बीच रास्ते में हुई थी। इसलिए उसकी संदिग्ध मौत को देखते हुए उसका पीएम कराया जाना अनिवार्य था। जिसके कारण अस्पताल वार्ड ब्यॉय ने इसकी जानकारी प्रतिवेदन के माध्यम से अस्पताल चौकी पुलिस को दे दी। अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में शुन्य पर मर्ग कायम कर लिया है। मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के मच्र्युरी में सुरक्षित रखवा दिया। क्योंकि मृतका का पति रायगढ़ में किसी कंपनी में कार्यरत है। जिसे पोस्टमार्टम की कार्यवाही के दौरान उपस्थित होने के लिए अस्पताल चौकी पुलिस ने सूचना दे दी है। बताया जाता है कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम उसके पति के कोरबा पहुंचने के बाद किया जायेगा। फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस उसके आने का इंतजार कर रही है।

Spread the word