नायब तहसीलदार से विवाद करने वाला आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 14 जुलाई। पटवारी के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए गए नायब तहसीलदार से विवाद करते हुए उन्हें मारने पर उतारू ग्रामीण को पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

हरदीबाजार चौकी क्षेत्र के अखरापाली गांव में ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए सोमवार को उप तहसील दीपका के नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पहुंचे थे, जहां शिकायतकर्ता शिवनाथ कंवर ने महिलाओं को बयान देने से मना किया। नायब तहसीलदार श्रीवास्तव से विवाद करते हुए मारने के लिए दौड़ाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

मंगलवार को घटना की रिपोर्ट पर हरदीबाजार उप थाना में शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया गया था। मामले में घटना कारित किया जाना पाकर बुधवार को हरदीबाजार पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी शिवनाथ को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Spread the word