नियमितीकरण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कोरबा 11 जून। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के आह्वान पर छह सूत्रीय मांगों को लेकर परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।   

इस अवसर पर कोरबा जिले के अध्यक्ष वीना साहू ने बताया कि सरकार आएगी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नर्सरी शिक्षा पर उन्हें व कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाएगा। लेकिन सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अभी तक अमल नहीं किया गया है, जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने तीन वर्ष से अधिक समय हो गया है। इससे कार्यकर्ताओं सहायिकाओं में काफी आक्रोश है। मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा समेत सभी मंत्री, विधायकों व विभागीय सचिव, संचालकों से संगठन के पदाधिकारी कई बार मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन तीन वर्षों तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। सरकार को चेतावनी व शासकीय करण चुनावी वादा पूरा कराने जीने लायक वेतन, मासिक पेंशन बीमा, सुपरवाइजर पद पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को शत प्रतिशत लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन परियोजना कार्यालयों में किया गया। इन मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा तो आगामी छह जुलाई को जिला स्तरीय काम बंद हड़ताल किया जाएगा। इन्हीं मांगों को लेकर आठ जून को महिला बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालयों बरपाली करतला में किया गया जहां शत प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने भाग लिया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका रहा एवं पोषण आहार आज नहीं बंटा। परियोजना बरपाली में परियोजना अध्यक्ष रानू ज्वाला, जिला अध्यक्ष वीना साहू व करतला परियोजना कार्यालय में अध्यक्ष हुलसी गोस्वामी की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया।

Spread the word