Mp कोविड 19 बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश के सी एम शिवराज सिंह जीत गए कोरोना से जंग में, लौट आये घर Gendlal Shukla August 5, 2020 वासुदेव नरियानीभोपाल 5 अगस्त। कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। अस्पताल ने उन्हें घर पर खुद को आइसोलेट करने और अगले 7 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है।उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई है। बीते दिन अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में आए हैं, सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हुई हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 52,509 नए मामले आए और 857 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 54,504 और 56,411 मामले आए। वहीं क्रमश: 1,362 और 1,394 मौतें हुई।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 8 हजार 254 हो गई है। इनमें पांच लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 12 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 39,795 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यानी कि कुल संक्रमितों में से 30.72% एक्टिव केस हैं, 67.19% लोग ठीक हो चुके हैं और 2.08% की मौत हो चुकी है। Spread the word Post Navigation Previous छत्तीसगढ़: भगवान राम के ननिहाल की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे मो. फैज खान, 13 दिनों में तय किया 800 किमी का सफरNext Breaking News : उरगा के ग्राम देवला पाठ निवासी वृद्ध मिला कोरोना पॉजिटिव Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news INDIA New delhi देश नईदिल्ली बड़ी ख़बर भारत भाजपा को इस वर्ष 2,244 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Bilaspur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर बिना अनुमति लगाया बेनर-पोस्टर, 50 हजार का लगाया गया जुर्माना! कोरबा में कार्रवाई का है- इंतजार Gendlal Shukla December 25, 2024