परिचित से मोबाइल पे-टीएम लोड कराकर निकाल लिए 11.95 लाख

कोरबा 19 नवंबर। सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट सीएमपीडीआई के एक सेवानिवृत कर्मचारी की तकनीकी जानकारी कमजोर होने का फायदा उठाते हुए एक परिचित व्यक्ति ने मोबाइल पे-टीएम से 11.95 लाख रुपये निकाल लिए। पिछले 11 माह से चल रहे इस सिलसिले की जानकारी बैंक पहुंचने पर पीड़ित को लगी।

एसईसीएल के सुभाष ब्लाक कालोनी कोरबा में रहने वाले अशोक लंगोटे सीएमपीडीआई रायगढ से कुछ माह पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। ग्रेच्यूटी की मिली एक मुश्त राशि उन्होंने बैंक में जमा कराया था। उन्हें व उनके पुत्र बाबा की वजह से तकनीक की जानकारी नहीं होने की वजह से पास में रहने वाले एक परिचित व्यक्ति को अपने साथ बैंक लेकर गए थे और वहां से इ-बैकिंग प्रारंभ किया था। परिचित व्यक्ति से ही मोबाइल पर पे-टीएम लोड कराया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद परिचित व्यक्ति उससे आवश्यक काम बता कर मोबाइल ले लेता था और अपने खाते में रूपये ट्रांसफर कर लिया करता था। ट्रांसफर के बाद आने वाले मैसेज को डिलीट करने के बाद मोबाइल वापस लौटा करता था। इसकी वजह से जनवरी माह से चल रहे ठगी के इस सिलसिले की भनक पीड़ित परिवार को नहीं लग सकी। अभी हाल ही में आवश्यकता पड़ने पर राशि निकलवाने अशोक बैंक पहुंचे तो खाते रुपये नहीं होने की जानकारी दी गई। यह जानकर वे भौचक रह गए,क्योंकि रूपये उन्होंने निकाला नहीं था। बाद में बैंक से मिले स्टेटमेंट में जानकारी लगी कि पे-टीएम के माध्यम से एक ही व्यक्ति के खाते में राशि जमा हुई है। यह खाता उसी परिचित का निकला, जिसके माध्यम से पे-टीएम लोड किया गया था। इसकी मौखिक शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में की गई है। पैसे वापस लौटा दिए जाने की उम्मीद बंधी हुई है, इसलिए फिलहाल पीड़ित ने एफआइआर दर्ज नहीं कराया है।

Spread the word