देश राजनीति पायलट के हटते ही राजस्थान कांग्रेस में इस्तीफों की बारिश, पता नहीं कब रुकेगी सावन की झड़ी Gendlal Shukla July 14, 2020 जयपुर। राजस्थान के डिप्टी सीएम और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से मुक्त किए जाने के कांग्रेस के ऐलान को चंद मिनट नहीं बीते कि, पूरे तेवर के साथ मौजुद सचिन पायलट ने ट्वीटर हैंडल के प्रोफ़ाईल परिचय से कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार में मिले पदों को हटा दिया। तल्ख तेवरों के साथ मगर मौन दिल्ली में बैठे सचिन पायलट को पदों से मुक्त किए जाने की जानकारी रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों को दी। रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि आलाकमान ने और आलाकमान की ओर से सचिन पायलट से लगातार संवाद किया गया, और अपेक्षा थी कि, वे इन चर्चाओं का मान रखेंगे और आज की बैठक में आएंगे, लेकिन वे नहीं आए। इधर सचिन पायलट जैसे इस फ़ैसले के लिए बिल्कुल तैयार बैठे थे और इधर सुरजेवाला ने ऐलान किया और उधर सचिन पायलट ने ट्वीटर हैंडल से कांग्रेस का नाम तो हटाया ही साथ ही साथ राजस्थान सरकार में मिले पदों को भी हटा दिया।साथ ही सभी जिलों में कांग्रेस से इस्तीफों की झड़ी लग गयी गई. कांग्रेस, युवा कांग्रेस और सेवादल के सभी पदाधिकारियों ने त्याग पात्र दे दिया है. Spread the word Continue Reading Previous पायलट आऊट, अब राजस्थान के जम्बोजेट का क्या होगा? संकट अभी टला नहीं, कभी भी घर जा सकते हैं गहलौतNext भूपेश केबिनेट ने लिये कई बड़े फैसले, पंचायत और नगरीय निकाय के शिक्षा कर्मियों का होगा संविलियन Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ राजनीति संगठन श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने 300 युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई Gendlal Shukla November 26, 2024 आस्था कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज राजनीति संगठन समस्या सुरक्षा ट्रस्ट बनाकर संचालन करने से मंदिर को मिलेगी विशेष पहचानः साहू Gendlal Shukla November 26, 2024 Chhattisgarh KORBA कोरबा राजकाज राजनीति शिक्षा नवनीत, विशाल व आत्माराम बने शाला प्रबंधन समिति के विधायक प्रतिनिधि Navneet Rahul Shukla November 25, 2024