उद्योग नीति के खिलाफ नारेबाजी, शामिल हुए श्रमिक संगठन
कोरबा 26 नवम्बर। आज कोयला कामगारों ने इकाईयां व एरिया में केंद्र सरकार के उद्योग नीति के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में चार श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। मानिकपुर में प्रमोद बनर्जी, उज्जवल बनर्जी, राजू श्रीवास्तव, जी.राजेश, सुरेंद्र कुमार, जय मुखर्जी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
इसी तरह सिंघाली, सराईपाली क्षेत्र में भी कृष्णा तिवारी, बेलोराम, राजेश साहू सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया। गेवरा में भी बेरियर के निकट रेशमलाल यादव, एसडी मानिकपुरी, एलपी अघरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया जबकि दीपका में गिरजा साहू व तरूण राहा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ।