बीएसएफ के जवान ने खुद को मारी गोली

कांकेर। जिले के पखांजूर में बीएसएफ के प्रधान आरक्षक ने आज तड़के अपनी एके 47 राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना पखांजूर के बीएसएफ कैंप संगम से 100 मीटर दूर का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ 157 बटालियन के प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ नक्सली सर्चिंग से वापस लौटा था। कैम्प से 100 मीटर पहले उन्होंने अपनी ्र्य-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक हरियाणा का रहने वाला है। कांकेर के पुलिस अधीक्षक एम. आर .आहिरे ने घटना की पुष्टि की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ बीएसएफ के कैंप संगम पहुंच चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक जवान नक्सल आपरेशन में लगा था, वो आज भी सर्चिंग से लौटा था। कैम्प लौटने के बाद वो कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर उसने खुद को गोली मार ली। हालांकि अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। गोली की आवाज़ सुनकर जवान बाहर आये, तो खून से लथपथ सुरेश को देखा, साथी जवानों ने उसे तत्काल कैम्प के अंदर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी।

Spread the word