मयखाना खुलते ही मयकशों ने सोशल डिस्टेसिंग को किया दरकिनार

कोरबा। लाॅक डाउन के कारण लगभग पिछले डेढ़ माह से मयखानों में भी ताला लटक रहा था। जैसे ही हुकूमत ने मयखानों को खोलने का फरमान जारी किया , मयकशों की मानों मुराद ही पूरी हो गई। मखयाना पहुँचे मयकशों को न सोशल डिस्टेसिंग याद रहा न कोई नियम कायदा। कुछ ऐसा ही नजारा जिले के खुले तमाम शराब दुकानों में नजर आया।
कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें आज से खुल गईं है. करीब डेढ महीने बाद शराब की दुकानों के खुलते से मदिरा प्रेमियों की लंबी कतारें लग गई है. शराब दुकानों के बाहर भारी भीड़ उमड़ी हुई है. कुछ दुकानों के बाहर बांस के बेरिकेट लगाए गए, जहां पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंशन का पालन कराया जा रहा है, शराब दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई ।

Spread the word