कोरोना वायरस ,सरपंच व उपसरपंच पति का तुगलकी फरमान
कोरबा । कोरोना वायरस से एक और जहां लोगों में भय व्याप्त है, वहीं अफवाहों का बाजार भी गर्म है। तरह-तरह की अफवाह फैला कर लोगों को डराया जा रहा है, ऐसा ही एक मामला दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोटिया से सामने आ रहा है। यहां सरपंच बाबूलाल बिंझवार व उपसरपंच पति द्वारा लिखित फरमान जारी कर चिकन दुकानों को बंद कराया जा रहा है। जिससे दुकान संचालकों के सामने भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो रही है।चोटिया व आसपास के लगभग 5 से 6 दुकान जिसमें मोहम्मद अंसार खान, सऊद हैदर खान, शमसाद खान, जब्बार खान जबरदस्ती की दुकानों को बंद कराया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा कोई लिखित आदेश नहीं आया है। जिसमें चिकन दुकानों को बंद करने को कहा गया हो, लेकिन सरपंच द्वारा लगातार दबाव बनाकर चिकन दुकानों को बंद कराया जा रहा है। दुकान संचालकों का कहना है कि त्यौहारी सीजन होने के कारण भारी मात्रा में चिकन मंगवा कर रखे हुए हैं। लेकिन सरपंच की दबंगई के चलते दुकान संचालकों के सामने अब भूखे मरने की नौबत आ गई है, अब देखने वाली बात होगी कि अफवाह फैला कर दुकानों को बंद कराने वाले सरपंच के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।