जांजगीर में 14 को माया-जोगी की जंगी आमसभा
न्यूज एक्शन। 14 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती व जकांछ प्रमुख अजीत जोगी की जांजगीर में चुनावी जंगी आम सभा होगी। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एक से डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की चर्चा है। वैसे भी जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में बसपा समर्थकों की भारी तादात है। जांजगीर में आयोजित होने वाले आम सभा में दोनों ही दलों के सुप्रीमो जांजगीर सहित कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ सहित अन्य सीटों के प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन की अपील करेंगे। इस आम सभा में विभिन्न लोकसभा सीटों के प्रत्याशी भी शामिल होंगे।
बसपा प्रत्याशी परमीत सिंह ने जनसंपर्क किया शुरू
बहुजन समाज पार्टी-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) गठबंधन के प्रत्याशी सरदार परमीत सिंह ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है। लोगों के बीच जाकर प्रत्याशी परमीत सिंह अपने पक्ष में वोटों की अपील कर जन समर्थन मांग रहे हैं। परमीत सिंह का कहना है कि जोगी कांग्रेस और बसपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी एकता ही हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का आपार समर्थन मिलने लगा है। उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं एवं घोषणाओं से आमजन को रूबरू कराया।