मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव घाट में किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान, छत्तीसगढ़ की समृद्धि की कामना की

रायपुर 30 नवम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इन दो दिनों में अलग-अलग रंग देखने को मिले. रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर के शिवरीनारायण दौरे पर थे, जहां उन्होंने ढोलक और मंजीरा बजाकर राम भजन गाया. वहीं आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर उन्होंने महादेव घाट पर खारून नदी में डुबकी लगाई.
सीएम भूपेश बघेल के अलग-अलग अंदाजकार्तिक पूर्णिमा: सीएम भूपेश बघेल ने लगाई खारून नदी में आस्था की डुबकी, प्रदेशवासियों को दी बधाईरविवार को जांजगीर दौरे पर थे सीएमशिवरीनारायण में राम कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ शामिल हुए और रामचरितमानस का पाठ किया. मानस महोत्सव में शामिल होकर मंडलियों के साथ सीएम ने रामचरितमानस का पाठ किया. वहीं आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खारून नदी में पुण्य स्नान किया और महादेव घाट पर दीपदान किया. सीएम भूपेश बघेल के साथ रायपुर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर और महंत रामसुंदर दास भी पहुंचे. स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने दीपदान किया और हटकेश्वर नाथ महादेव के दर्शन भी किए. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की प्रदेशवासियों को बधाई दी.स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हटकेश्वर नाथ महादेव के दर्शन भी किए. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की प्रदेशवासियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने ठंड के मौसम में अलाव का भी आनंद लिया.

Spread the word