डीपीएस बालको ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कोरबा 24 जनवरी। कोरबा जिलान्तर्गत बालको क्षेत्र में संचालित डीपीएस बालको में 21 जनवरी, 2025 को वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। साढ़े तीन घंटे चले कार्यक्रम में प्रेप-1 से कक्षा 12 तक के लगभग 400 विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए लगभग 800 पुरस्कार प्रदान किए गए।
उक्त भव्य समारोह की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुल्हारी, सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा के कमांडेंट ने अध्यक्षता करी। श्री कुल्हारी ने अपने संबोधन में उल्लेख किया कि डीपीएस बालको दुनिया भर में डीपीएस स्कूलों के उच्चतम मानकों को बरकरार रख रहा है। आज कोरबा शहर में विद्यालय की एक सराहनीय प्रतिष्ठा मान-सम्मान है।
कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता अपने बच्चों के साथ मंच पर शामिल हुए और मुख्य अतिथि कमांडेंट राजीव कुल्हारी से पुरस्कार प्राप्त किए। लगभग 500 अभिभावकों ने अपने बच्चों को पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखा। कार्यक्रम में कुछ सुनियोजित नृत्य और संगीत प्रदर्शन भी हुए, जो शास्त्रीय, अर्ध-शास्त्रीय और लोक आधारित थे।
उल्लेखनीय हैं की ये 800 पुरस्कार, सह-पाठ्यचर्या और खेल गतिविधियों के लिए लगभग 1000 प्रमाण-पत्रों और 500 पदकों के अतिरिक्त हैं। उपस्थित सभी अभिभावकों ने इस शानदार समारोह और ऐसे पुरस्कार समारोहों के माध्यम से इतने सारे छात्रों को प्रोत्साहित करने के स्कूल के प्रयासों की सराहना की।