जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग का वितरण होगा कल

कोरबा 06 दिसम्बर। भगवान महावीर सेवा समिति की सहायता से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और नवचेतना शाखा के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग और सहायक सामग्री दिए जाने के लिए तीन दिन का शिविर कटघोरा में आयोजित किया गया है। पंजीकृत लोगों के अंगों की जांच और नाप करने के साथ अब अगली कड़ी में उन्हें कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किए जाएंगे। यह काम शनिवार को संपन्न होगा।

राजस्थान के जोधपुर शहर से प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम इस शहर में अपनी सेवाएं दे रही है जो लंबे समय से कृत्रिम अंगों और सहायक सामग्री को तैयार करने के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने इसके लिए बाहर से प्रशिक्षण लिया हुआ है। अलग-अलग स्थान पर आयोजित होने वाले ऐसे शहरों में डॉक्टर की सेवाएं प्राप्त होती हैं जिनकी उपस्थिति में अंग विहीन लोगों की नाप लेने का काम होता है और फिर इसी आधार पर आवश्यक सामग्री तैयार की जाती है। मारवाड़ी युवा मंच के सहायक मंत्री पीयूष अग्रवाल ने बताया कि इनमें कृत्रिम पैर कृत्रिम हाथ मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा कैलीपर्स, बैसाखी और कान की मशीन भी हमारे संगठन उन लोगों को लगातार देते रहे हैं जो किसी न किसी कारण से संबंधित क्षमता को खो चुके हैं।

कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित किए गए शिविर को लेकर पहले से प्रचार प्रसार किया जाता रहा है और इसी का परिणाम है कि काफी अच्छी संख्या में पीडि़तों तक हमारी बात पहुंची है और उन्होंने शिविर का लाभ लेने की मानसिकता बनाई है । पीयूष ने बताया कि 7 दिसंबर को शिविर के अंतर्गत पंजीकृत मरीज को उनकी जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग और सहायक सामग्री दिए जाएंगे। हमारा उद्देश्य इस बात को लेकर रहेगी अधिकतम लोगों तक इस प्रकार की सेवाएं पहुंचे और वह काफी हद तक अपने कार्य को ठीक तरह से करने की क्षमता प्राप्त कर सके। आयोजकों ने इस बात को लेकर प्रसन्नता जताई होगी शिविर को लेकर स्थानीय जनो और सामाजिक संगठनों की ओर से अपेक्षित सहयोग मिला है।

Spread the word