सीएससी का सामूहिक इस्तीफा, शिक्षा विभाग की बढ़ी परेशानी
कोरबा 06 दिसम्बर। जिले के कटघोरा विकासखंड में संकुल समन्वयक द्वारा सामूहिक इस्तीफा दे दिए जाने से शिक्षा विभाग की परेशानी बढ़ गए हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सामने बताया कि उनके पास इस्तीफा पहुंचे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को इससे अवगत करा दिया गया है। उनसे चर्चा करने के साथ आगे निर्णय लिया जाएगासंकुल समन्वयक वर्ग की ओर से सामूहिक इस्तीफा दिए जाने का यह कोरबा जिले में अब तक का पहला मामला है।
एक बैठक में एसडीएम के अप्रत्याशित तेवर से नाराज होकर समन्वयकों ने इस पद पर काम नहीं करने का निर्णय लिया है। वे अपने मूल काम को ही करेंगे। विद्यार्थियों के जाति निवास प्रमाण पत्र सहित कई कार्यो को करने का जिम्मा उन्हें दिया गया था और इस मामले को लेकर एक बैठक में प्रशासन के अधिकारी ने जिस अंदाज में उनसे बर्ताव किया, उससे कर्मचारी आहत हुए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें सामूहिक इस्तीफा मिला है और यह हमारी चिंता का विषय है। इस बारे में अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। प्रत्यक्ष चर्चा कर तय किया जाएगा कि करना क्या है।
जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि संकुल समन्वयको के द्वारा पद से सामूहिक इस्तीफा दिए जाने की जानकारी मिली है। निश्चित रूप से इस कदम से विभाग का कामकाज काफी हद तक प्रभावित होगा। सीएसी कटघोरा विकासखंड यूनिट के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने बताया कि जो कुछ हम लोगों के साथ हुआ उससे हम आहत है। हमने सामूहिक भावना से अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है और हम इस फैसले पर अडिग हैं और रहेंगे।