कठबीतला में तीन मासूमों की अकाल मौत, क्या दोषियों पर होगी कार्रवाई ? क्षेत्रीय विधायक कंवर ने दी आंदोलन की चेतावनी
कोरबा 9 अक्टूबर। जिले के उरगा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कतबितला में देर शाम नदी किनारे की मिट्टी धसने से 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों के शव को मलबे से बाहर निकाला गया है । बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। रेत निकाल ले जाने की वजह से टीला बन गया था। नजदीक में बच्चे खेल रहे थे और अचानक टीला भरभरा कर उन पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चों की मौत की घटना के बाद ग्रामीण बेहद नाराज हैं। तीनों बच्चियां एक ही परिवार की है, जिसमें दो सगी बहन, जबकि एक अन्य बच्ची उनके परिवार की थी। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस जगह घटना हुई है, वहाँ से रेत उत्खनन नही होता था। वहाँ मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई की गई थी। उधर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने ऊर्जा पुलिस पर असली दोषियों को बचाने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि भलपहरी गांव में आंदोलन के बाद भी ब्लेक स्मिथ के अवैध राखड़ भराव पर रोक नहीं लगाना उरगा पुलिस की भ्रष्ट कार्य प्रणाली का उदाहरण है। उन्होंने कठबितला के मामले में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ भलपहरी में राखड़ भराव पर तुरन्त रोक लगाने की मांग जिला और पुलिस प्रशासन से की है।