आरक्षक पर गुंडागर्दी का आरोप: पुलिस कार्रवाई की मांग
कोरबा 6 अक्टूबर। जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कोरबी निवासी रमाकांत राठौर पिता स्व. बालाराम राठौर व उसके परिवार को एक पुलिस आरक्षक से जान का खतरा है।
इस संबन्ध र में रमाकांत राठौर नेे सोमवार को हरदीबाजार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराया है कि उसके घर के सामने बाउंड्री के नीचे गली मेें कोरबी निवासी रोहित राठौर एवं अन्नू राठौर के द्वारा पत्थर 30 सितंबर को गाड़ा जा रहा था जिस पर कुछ नहीं कहा। इसके बाद गली में बड़ा-बड़ा पत्थर को रखकर छोड़ रहा था तब रमाकांत ने रोहित राठौर को कहा कि गली में पत्थर रखने से गाड़ी आने-जाने में परेशानी होगी। उस वक्त रोहित ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब रमाकांत अपने खेत हरदीपारा रास्ता से लेबर को देखने गया तब वापस आते वक्त रोहित और अन्नू दोनों भाई ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उनके बीच में आने पर जान से मारकर फेंक देंगे, मैं पुलिस वाला हूं कौन तुम्हारा गवाही देगा। इसके बाद 5 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे गली में टूटे ईंट का टुकड़ा डलवाने के दौरान रमाकांत ने रोहित को ईंट के टुकड़ों को कुटवा देने के लिए कहा तब रोहित ने बोला तेरी औकात क्या है बात करने का। रमाकांत राठौर की पुत्री श्रद्धा राठौर एवं सोनाली राठौर ने विरोध किया तो रोहित ने घर से खींचकर मारने की धमकी दी और गाली-गलौज किया। आरक्षक की धमकी से भयभीत पिता और पुत्रियों ने इसकी लिखित शिकायत हरदीबाजार पुलिस चौकी में दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि रोहित राठौर बांकीमोगरा थाना में आरक्षक के पद पर है व गृहग्राम कोरबी से आना-जाना व ड्यूटी कर रहा है। इस मामले में चौकी प्रभारी रमेश पांडेय का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि इसे जमीन विवाद का आपसी मामला बताकर आरक्षक को बचाने की भी कवायद की जा रही है जिससे मामला न्यायालय ले जाने की सलाह दी जाएगी, पर आरक्षक से तो रमाकांत व उसके परिजन को मारपीट का खतरा बना ही रहेगा ।