रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने वाले दो फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर। रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। आरोपियों ने रास्ता रोककर लाठी, रॉड और पाइप से प्राणघातक हमला किया था।
दिनॉंक 30.06.24 को प्रार्थी अपने दोस्त प्रकाश साहू, दिलेश्वर साहू, रितेश साहू, अतूल कश्यप, भावनी साहू के साथ अपने सेठ बालमुकुंद वर्मा से मुलाकात करने रेमण्ड परसदा गये थे। मुलाकात कर वापस अपने गांव आ रहे थे तभी लीलागर नदी के पास यादव ढाबा के सामने मोटर सायकल खड़ा किया। उसी वक्त ग्राम करूमहू के राम बलम और कुमार भी वही पर थे। दोस्तो के साथ खाना खाने के लिये बात चीत कर रहे थे उसी समय राम बलम और कुमार तुम लोग अपने मोटर सायकल को साइड में खड़ा करके बात करो कहते हुये वाद विवाद करने लगे। उसके बाद सब अपने अपने मोटर सायकल को लेकर घर जाने के लिये निकले। प्रार्थी लीलागर नदी का पुल पार कर 03:30 बजे NH-49 मेन रोड में खड़े थे। उसी समय राम बलम और कुमार अपने अन्य साथीयो के साथ मोटर सायकल से आये और अश्लील गाली देते हुये डण्डा, राड, पाईप व धारदार हथियार से मारपीट करने लगे।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान पूर्व में प्रकरण के आरोपी 01. रामबलम घृतलहरे पिता भगवान उम्र 42 साल 02. रामकुमार बंजारे पिता भगीरथी बंजारे उम्र 58 03.राकेश धृतलहरे पिता चिंता राम उम्र 27 साल 04.परमेश्वर धृतलहरे उर्फ बबलू पिता स्व. हरीश चंद्र धृतलहरे उम्र 38 साल सभी निवासी करूमहु थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। मामले के अन्य आरोपी भागवत घृतलहरे पिता स्व. भगत धृतलहरे उम्र 35 साल साकिन करूमहु थाना मुलमुला तथा आरोपी जितेंद्र टण्डन पिता चन्द्र राम टण्डन उम्र 20 साल साकिन करूमहु थाना मुलमुला जो घटना के बाद से फरार थे उनके घर में आने की सूचना पर दोनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।