लायंस क्लब ऑफ कोरबा का प्रोजेक्ट – “प्रकाश” मरीजों के लिए भोजन व्यवस्था और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरण

कोरबा 3 अक्टूबर। सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस शनिवार, 03 अक्टूबर 2020 को कोरोना से संक्रमण से बचने के उपाय स्वरूप जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट वितरित कर शहर जन जागरण कार्यक्रम कर जन समूह से कोरोना के रोकथाम के लिए आव्हान किया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. जयप्रकाश अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष ला. सत्येन्द्र वासन , क्लब सचिव ला. मीना सिंह, ला. श्रीकांत बुधिया, ला. राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन कामायनी दुबे, ला. अशोक मोदी, कोषाध्यक्ष ला. सुभाष अग्रवाल (आर.पी. नगर), ला. आनन्द जायसवाल, ला. राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), ला. मधु पांडेय , ला. बृजमोहन शर्मा, लायन दर्शन दुआ, ला. दीपक माखीजा, ला. नन्द किशोर अग्रवाल का सहयोग प्राप्त हुआ।

कोविड -19 के नियमो को मद्देनजर रखते हुए लायंस क्लब कोरबा के अध्यक्ष ला. सत्येंद्र वासन ने अपने निवास स्थान पर ही शासकीय सौ शय्या चिकित्सालय कोरबा में आज निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों के भोजन हेतु एन जी ओ को 2800 रुपये की राशि सौंपी। चूंकि दूरी है जरूरी और सेवा भी है जरूरी, इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए लायंस क्लब ऑफ कोरबा सेवा कार्य करने हेतु प्रयासरत है।

Spread the word