कठुआ हमले में शामिल दोनों आतंकियों को जवानों ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीर. कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने एनकाउंटर में ढेर कर जहन्नुम भेज दिया है। कठुआ में मंगलवार देर रात आतंकियों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी। इस हमले एमपी का एक जवान शहीद हो गया था। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था। वहीं एक अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग गया था। सुरक्षा बलो ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है। वहीं मारे गए आतंकियों के पास से मिले सामान से पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। इससे घाटी में फैले आतंकवाद पर पाकिस्तान का एक बार फिर से चेहरा बेनकाब हुआ है।
मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और एक लाख रुपये मिले हैं। आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने 3 मैगजीन, 75 राउंड का एक पॉलिथीन बैग, 3 ग्रेनेड, पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखा चना, चपाती, पाकिस्तान में बनी दवाई, पेन किलर इंजेक्शन, 1 सिरिंज, A4 बैटरी और 1 हैंडसेट बरामद किया है। बता दे कि आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 60 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए। रियासी और कठुआ के बाद डोडा में भी आतंकी हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की।