छपरा में कोर्ट जा रहे अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

बिहार के छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मेथवलिया इलाका बुधवार सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तबतक अपराधियों ने सिविल कोर्ट के वकील पिता- पुत्र की गोली मारकर हत्या कर फरार हो चुके थे। हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छपरा में सिविल कोर्ट के वकील पिता- पुत्र की हत्या कर दी गई। छपरा सिविल कोर्ट जाने के दौरान एक ही बाइक पर बैठे अधिवक्ता पिता-पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके सुनील कुमार राय के रूप में हुई है। दोनों एक साथ बाइक से अपने घर मेथवालिया से छपरा कचहरी जा रहे थे। तभी दूधिया पुल के पास घात लगाए अपराधियों ने पिता- पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दोनों पिता-पुत्र बाइक से नीचे गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Spread the word